Message From Principal

प्रिय छात्र / छात्राओं,

जमुना केशव सिंह मेमोरियल पी.जी. कालेज में प्रवेश हेतु आपने आवेदन किया है। मेरी शुभकामना है कि प्रवेश में आपको सफलता प्राप्त ही, इस महाविद्यालय का अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और शिक्षा जगत में इसे सम्मान पूर्वक देखा जाता है। इस सम्मान के केन्द्र में आप विद्यमान हैं। कोई भी उच्च शिक्षा का केन्द्र अपने भव्य भवनों से नहीं जाना जाता है, अपितु वहाँ से निकलने वाले प्रतिभावान छात्र / छात्राओं की समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान एवं वहाँ के प्राध्यापकों, कर्मचारियों की कार्य के प्रति समर्पण भावना एवं योग्यता से निर्मित होती है।

यह महाविद्यालय उन्मुक्त वातावरण में आपके सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है। महाविद्यालय में स्नातक/स्नातकोत्तर कला संकाय, विज्ञान संकाय, बी-एड. एवं डी.एल.एड. (बी.टी.सी.) की कक्षाएं सुचारु रूप से संचालित होती हैं। यहाँ राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.), रोवर्स रिंजर्स, खेलकूद आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था है। संस्था प्रधान होने के कारण आपको ज्ञानार्जन हेतु मैं अपने महाविद्यालय परिसर में आमंत्रित व आश्वस्त करता हूँ कि आप गर्व के साथ कहेंगे कि मैं जमुना केशव सिंह मैमोरियल पी.जी. कालेज का विद्यार्थी रहा हूँ। आप ऐसा आचरण करें जिससे अपने क्षेत्र विशेष में उपलब्धि प्राप्त कर सकें एवं महाविद्यालय परिवार आप पर गर्व कर सके।

विनयावत:
नाम - डॉ. योगेन्द्र राय
प्राचार्य