प्रवेश सम्बन्धी सामान्य कार्यवाही

आवेदन पत्र :

1. प्रवेश आवेदन पत्र सहित विवरण पुस्तिका महाविद्यालय के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को निर्धारित तिथि तक घोषणा-सूचना-पट्ट पर की जायेगी निर्धारित मूल्य देकर प्राप्त की जा सकेंगी ।
2. प्रवेश आवेदन-पत्र निर्धारित अन्तिम तिथि तक, जिसकी सूचना महाविद्यालय सूचना-पट्ट पर कर दी जाएगी, कार्यालय में अवश्य जमा हो जाना चाहिए । अन्तिम तिथि के बाद आवेदन - पत्र न तो स्वीकार किया जायेगा और न ही उस पर विचार किया जायेगा ।


आवेदन पत्र के साथ संलग्नक
पूर्णरूप से भरे आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित संलग्नक आवश्यक हैं:

  1. हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षाओं के अंक-पत्रों एवं प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित प्रतिलिपियाँ ।
  2. अन्य शैक्षिक योग्यताओं के प्रमाण- पत्रों की प्रमाणित प्रतिलिपियाँ । 
  3. अन्तिम विद्यालय/ महाविद्यालय से प्राप्त स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र की मूल प्रति प्रवेश के समय ली जायेगी । 
  4. (अ) अन्तिम विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र ।
    (ब) यदि पूर्व परीक्षा में व्यक्तिगत छात्र रहे हों तो किसी राजपत्रित अधिकारी, सांसद, विधायक, एम०एल०सी०, नगर पालिका या टाउन एरिया अध्यक्ष द्वारा नवीनतम चरित्र प्रमाण-पत्र की मूल प्रति । 
  5. राज्य स्तर अथवा जिला स्तर के खेल कूद सम्बन्धी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रतिलिपियाँ । 
  6. एन० सी० सी० के ' सी ' अथवा 'बी' प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित प्रतिलिपियाँ । 
  7. यदि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी या कारगिल शहीद के पुत्र/पुत्री/नाती/पोता हों तो सम्बन्धित प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि । 
  8. यदि  राजकीय महाविद्यालय उत्तर प्रदेश, उच्च शिक्षा निदेशालय उ० प्र० क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा में कार्यरत किसी कर्मचारी के पुत्र/पुत्री/पति/पत्नी/भाई/ बहन हों तो सम्बन्धित प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि ।
  9. यदि प्रवेशार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग का हो तो जाति प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
  10. विकलांगता प्रमाण-पत्र यदि अभ्यर्थी विकलांग है ।
  11. विस्थापन का प्रमाण-पत्र समक्ष अधिकारी द्वारा, यदि विस्थापित हों ।

टिप्पणी

प्रत्येक आवेदन पत्र एक बार जमा हो जाने पर महाविद्यालय की वस्तु माना जायेगा और उसे वापस नहीं किया जायेगा । प्रवेश न लेने की स्थिति में मूल प्रमाण-पत्र प्राचार्य की अनुमति से प्राप्त किये जा सकते हैं ।

 

Latest News