About Us

762[1]

संक्षिप्त - परिचय

गरीब, अति पिछड़े क्षेत्र के छात्र/ छात्राओं को शिक्षा दी जा सके इसके लिए सम्मौपुर निवासी श्री श्याम बहादुर सिंह की माता जी की प्रेरणा से जुलाई 1994 में श्री शंकर जी हंसराजी देवी प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गयी जिसे समय-समय पर क्षेत्र की जनता की आवश्यकता एवं माँग के अनुसार पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, इंटर कालेज एवं तकनीकी शिक्षा हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की भी मान्यता ली गयी - तदुपरान्त शिक्षा के प्रचार-प्रसार का ज्ञानदीप जलने में सतत् अनवरत साधनारत रहा । वर्ष 2008 में उच्च शिक्षा हेतु कला संकाय हिन्दी, संस्कृत, गृहविज्ञान, भूगोल, प्रा० इतिहास, समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र विषयों के मान्यता के साथ महाविद्यालय की स्थापना की गयी ।
महाविद्यालय में प्राचार्य कक्ष, पुस्तकालय, वाचनालय, सहित कुल 20 शिक्षण कक्ष है । राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत प्रौढ़ शिक्षा, वृक्षारोपण, सफाई आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । विभागीय परिषदों के माध्यम से वाद-विवाद, भाषण, नाटक, निबन्ध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया जाता है। वास्तव में महाविद्यालय "सा विद्या या विमुक्तयें" के चरितार्थ के साथ अग्रसर है ।
वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध यह महाविद्यालय अपने उत्तम शैक्षिक वातावरण एवं अनुशासन सराहनीय परीक्षा व्यवस्था हेतु विख्यात है ।

 

Download Society Renewal Certificate Click Here
Download College Affiliation Documennt Click Here

Latest News